संदीप हुड्डा
सीकर. राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में एक मां बेटे की मौत के बाद भी उसे खुद से अलग नहीं कर पाई. लोग कहते है 15 साल पहले उसके एक इकलौते बेटे का निधन हो गया. तब से वह मोक्षधाम में ही है. जब कभी अंतिम संस्कार होता है, महिला नजर आ जाती है. वह लोगों को पानी पिला देती है. मदद के लिए लकड़ियां जुटा देती है. बस श्मशान से बाहर जाती नहीं. महिला बताती है 2008 में उसके 22 साल के बेटे इंद्र एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था. उसके इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई और उसकी मौत हो गई. मैं आखिरी बार उसका चेहरा तक नहीं देख सकी. उसका मेरे अलावा दुनिया में कोई नहीं था. मैंने ही उसका अंतिम संस्कार किया था.
मां कहती है मेरे बेटे को आज तक इंसाफ नहीं मिला. दुनिया उसे भूल गई, लेकिन मैं कैसे भूल जाऊं. यहीं सो रहा है मेरा बेटा, मेरा इंदर. महिला कहती है ‘बेटे की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गई थी. वहां से लौटी और श्मशान आ गई. कुछ दिन तक तो किसी ने कुछ नहीं कहा, फिर लोग टोकने लगे. यहां से जाने कहने लगे. कैसे समझाती, मेरे जिंदगी , मेरा बेटा तो यहीं है. मैंने किसी की बात नहीं मानी. नहीं गई यहां से. फिर लोगों ने बोलने भी बंद कर दिया. अब श्मशान ही मेरा घर है.’
महिला ने किया बेटे की हत्या का दावा
लोगों के मुताबिक, श्मशान में रहने वाली महिला ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. वह कहती है,’ लोगों ने कहा बेटा सामान लेकर जा रहा था. तभी उसका एक्सीडेंट हो गया. लेकिन यह झूठ है. उसकी हत्या हुई है. अस्पताल में मुझे बेटे का चेहरा भी नहीं दिखाया गया. डॉक्टर बताते है बेटा हादसे के बाद काफी देर जिंदा था.
ये भी पढ़ें: Rajasthan में कश्मीरी सेब जैसा बेर, 8 फीट लंबे पौधे पर होता है 80 किलो फल, जानिए खासियत
लोगों का कहना है कि महिला सीकर की ही रहने वाली है. उसका बड़ा परिवार है. पति की मौत के बाद उसने ससुराल छोड़ दिया और अपने इकलौटे बेटे के साथ अपने मायके चली आई. उसने यहां बेटे को पढ़ाया-लिखाया, काबिल बनाया. बेटा एक दुकान में काम करता था. 2008 में उसके बेटे की मौत हो गई. बस तभी से उसका सबकुछ लुट गया. वह अब श्मशान में ही रहती है. यहां लोगों की मदद करती है. 15 सालों से वह यहां से कहीं गई नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Sikar news