चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार को टाउन हॉल में एनएसयूआई का तीन जिलों का सम्मेलन हुआ. इसमें चूरू, हनुमानगढ, गंगानगर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
छात्र जागृति रैली के माध्यम से यह कार्यक्रम हुआ. इसमें आगामी छात्रसंघ चुनावों में विजय हासिल करने के लिए सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही.
वहीं भाजपा सरकार के कार्यकाल को विफल बताते हुए कहा कि इस सरकार ने सिर्फ वादे किए इसके अलावा कुछ नहीं किया. इससे आमजन संतुष्ट नहीं है. छात्रवर्ग भी असंतुष्ट है इन्हीं मुद्दों के साथ एनएसयूआई इस बार कॉलेज चुनावों मे मैदान उतरेगी.
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेन्द्र बुडानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मकबूल मंडेलिया, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष राकेश मीणा और राजस्थान प्रभारी रंजू रामावत ने भी अपने सम्बोधिन में कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता एक जुट होकर छात्रसंघ चुनाव लड़ें.
इस सम्मेलन के बाद सभी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम राजपालसिंह को ज्ञापन भी दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 23, 2016, 20:02 IST