संदीप हुड्डा
सीकर. राजस्थान के सीकर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार रात एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बताते हैं कि युवक की करीब 13 दिन पहले ही शादी हुई थी. शुक्रवार सुबह परिवार का एक बच्चा युवक के कमरे में गया था. तब उसने युवक को इस हालत में देखा. इसके बाद उसने मृतक की मां को पूरे मामले की जानकारी दी. मां ने फौरन पड़ोसियों और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. टीम ने वारदात स्थल का मुआयना किया और मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया. कहा जा रहा है कि फिलहाल इस मामले में किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पड़ोसियों का कहना है कि गुरुवार रात सूचना मिली थी कि शुभम ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. वह एक रेस्टोरेंट में काम किया करता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया गया.
वारदात के दौरान घर पर अकेला था युवक
पड़ोसियों का कहना है कि मृतक युवक का परिवार बजाज रोड इलाके के घर पर रहता था. वह अपने पुराने घर में अपने चाची और उनके बेटे के साथ रहता था. जिस वक्त वारदात हुई उस दौरान घर पर युवक अकेला था. पुलिस का कहना है कि सूचना मिली था कि एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया और पीएम के लिए भेज दिया. फिलहाल युवक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: दूल्हे के पिता ने लौटाया 5 लाख का टीका, 1100 रुपये का लिया शगुन, कहा- बेटी ही सबसे बड़ा धन
शादी के अगले दिन चली गई थी दुल्हन
मृतक के परिजनों का कहना है कि वह एक होटल में काम किया करता था. कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. 2 लाख रुपये देकर हिसार की रहने वाली युवती से बेटे की शादी कराई गई थी. शादी के अगले दिन सुबह युवती अपने घर वापस चली गई. उसके पहचान वालों को कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस को युवक के पाश से एक टिफिन और थैली मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Rajasthan news, Sikar news