में अब नया मोड़ आ गया है. अधिकारी बदलने और पूरे प्रकरण की जांच कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जाट समाज ने आज सीकर बंद का आह्वान किया है. इसके चलते जिला प्रशासन ने सीकर में इंटरनेट सेवाएं रात 9:00 बजे से ही बंद कर दी है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बंद के चलते जिला प्रशासन ने सीकर में इंटरनेट सेवाएं रात 9:00 बजे से ही बंद कर दी है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बंद के चलते प्रशासन ने तमाम सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं सरकार ने जांच अधिकारी को भी बदलने का निर्देश दिया है.
को हटाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. सर्व समाज के लोगों ने आज यानी गुरुवार ( 25 अप्रैल ) से सीकर बंद की चेतावनी दी है. सर्व समाज का आरोप है कि मामले में जांच अधिकारी दुल्हन पक्ष का पक्ष ले रहे हैं. जिसकी वजह से आरोपी अंकित के साथ अन्याय हो रहा है.
शादी के बाद डोली से दुल्हन को लूटे जाने के मामले में दुल्हन हंसा के बयान आज यानी गुरुवार को दर्ज किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इसके पहले दुल्हन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दुल्हन हंसा को आज ( 25 अप्रैल ) को न्यायलय में पेश किया जाएगा और उसके बयान नोट किए जाएंगे. इसके बाद दुल्हन के बयान के आधार पर पुलिस आगे की जांच कार्रवाई करेगी.
सीकर जिले के धोद थाना क्षेत्र के नागवा गांव में मोरडूंगा से बीते मंगलवार (16 अप्रैल) को बारात आई थी. देर रात बारात दुल्हन को लेकर लौट रही थी. उसी दौरान नागवा गांव से 4 किलोमीटर दूर रामबक्सपुरा स्टैंड पर बदमाशों ने बोलेरो और कैम्पर गाड़ी से दुल्हन की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद गाड़ी पर लाठी-डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. बाद में बदमाश दुल्हन को उठाकर अपने साथ ले गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2019, 08:22 IST