होती जा रही है. राजधानी जयपुर में एनएसयूआई के पदाधिकारी व प्रत्याशी पर हुए हमले के बाद सीकर जिला मुख्यालय पर भी बुधवार देर रात छात्र संगठन
इस जानलेवा हमले में अशोक वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको सीकर के कल्याण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हमले की सूचना पर कई नेता अस्पताल पहुंचे. अशोक वर्मा पर
हुआ. वहां जब अशोक वर्मा छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार समाप्त कर वापिस लौट रहे थे तभी अचानक कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया. छात्र संगठन डीएएसएफआई ने इस हमले के पीछे छात्र संगठन एसएफआई का हाथ बताया है.
डीएएसएफआई के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा पर हमले की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया, सुभाष महरिया और राजेंद्र पारीक के साथ पुलिस भी अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हमलावरों का पता नहीं चल पाया है.
उल्लेखनीय है प्रदेश में जोधपुर संभाग को छोड़कर शेष प्रदेश में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान होगा. चुनावों के प्रचार प्रसार के दौरान हिंसा का दौर शुरू हो गया है. बुधवार रात जयपुर में भी एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष व संगठन के राजस्थान विश्वविद्यालय के अपेक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर जानलेवा हमला कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2018, 14:30 IST