होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्‍थान के लाल आरिफ ने फिर किया प्रदेश का नाम रोशन, बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्‍ड

राजस्‍थान के लाल आरिफ ने फिर किया प्रदेश का नाम रोशन, बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्‍ड

माउंट आबू के बॉडी बिल्डर मोहम्मद आरिफ ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन में फिर एक बार गोल्ड मेडल जीता है.

माउंट आबू के बॉडी बिल्डर मोहम्मद आरिफ ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन में फिर एक बार गोल्ड मेडल जीता है.

Mount Abu: माउंट आबू के मशहूर बॉडी बिल्डर मोहम्मद आरिफ ने दिल्ली में आयोजित नेशनल लेवल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में फिर ...अधिक पढ़ें

सिरोही. प्रदेश और देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके बॉडी बिल्डर मोहम्मद आरिफ ने फिर एक बार नया कारनामा कर दिखाया है. राजस्‍थान के लाल मोहम्मद आरिफ ने नेशनल लेवल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में दिल्ली में स्वर्ण पदक जीत कर माउंट आबू का नाम रोशन किया है. आरिफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दिल्ली में हुए बॉडी बिल्डिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और तीन कांस्य पदक जीतकर फाइनल में विजेता घोषित हुए.

मोहम्मद आरिफ ने बताया कि राजस्थान और गुजरात दोनों ही उनके निवास स्थान हैं. वह माउंट आबू के रहने वाले हैं, लेकिन गुजरात में भी निवास करते हैं.उन्‍होंने बताया कि दोनों राज्यों की जनता की दुआओं और आशीर्वाद से यह प्रतिस्‍पर्धा जीते हैं. साल के अंत तक दिसंबर में होने वाले ओलंपियन में भी भाग लेंगे और देश का नाम रोशन करने की उनकी पूरी तैयारी है. स्‍वर्ण पदक जीतकर लौटे आरिफ को शहर और प्रदेश की जनता ने बधाई दी है.

Rajasthan News, Sirohi News, Gujarat News, Mount Abu, Hill Station Mount Abu, Bodybuilding, Bodybuilding Competition, Bodybuilder Mohammed Arif, Mohammed Arif, Bodybuilders, Gold Medal in Bodybuilding Competition, Famous Bodybuilders, Famous Bodybuilders of Mount Abu, National Body Building Competition, राजस्थान समाचार, सिरोही समाचार, गुजरात समाचार, माउंट आबू, हिल स्टेशन माउंट आबू, बॉडीबिल्डिंग, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता, बॉडीबिल्डर मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आरिफ, बॉडीबिल्डर्स, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर, माउंट आबू के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर, राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता,

अपने जीते हुए मेडलों को दिखाते मोहम्मद आरिफ. अब तक वह 41 गोल्ड मेडल को मिलाकर कुल 62 मेडल जीत चुके है.

आरिफ ने जीते कई मेडल
दिल्ली से लौटे मोहम्मद आरिफ ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रतियोगिता के इस वर्ष के प्रथम विजेता घोषित हुए. उन्हें इस प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और तीन कांस्य पदक मिले. प्रतियोगिता जीतकर राजस्थान और गुजरात का गौरव बढ़ाने वाले आरिफ इससे पहले मिस्टर गुजरात का मेडल हासिल कर चुके हैं.

अब तक जीत चुके 41 गोल्ड मेडल
आरिफ के पावर लिफ्टिंग में 37 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इससे पहले पिछली बार बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर गुजरात चुने जाने के बाद मेडलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई थी. अब दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब उनके पास 41 गोल्ड मेडल हो चुके हैं. सिल्वर और कांस्य पदक मिलाकर 62 मेडल जीत चुके हैं. यह माउंट आबू के लिए गौरव की बात है. पावर लिफ्टिंग में 7 बार चैंपियन रह चुके मोहम्मद आरिफ को बॉडी बिल्डिंग में आगे लाने का श्रेय वह अपने मित्र और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जी आरिफ को देते हैं, जिन्होंने उन्हें प्रशिक्षण दिया.

Tags: Gujarat news, Mount abu, Rajasthan news, Sirohi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें