जिले के शिवगंज थाना इलाके में मंगलवार को ढहे कुएं (Collapsed well) में दबे मजदूर के शव को 45 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) बाद गुरुवार को सुबह बाहर निकाला जा सका है. मजदूर के शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. शव को कुएं से बाहर निकालने के लिये परंपरागत और आधुनिक (Traditional and modern) दोनों तकनीक अपनाई गई.
में मंगलवार दोपहर को कुएं की मरम्मत के दौरान वह ढह गया था. इसमें एक मजदूर मुन्नाराम भील दब गया था. मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. क्रेन, जेसीबी, बोरिंग मशीन और अन्य तकनीकी साधन भी मौके पर मंगवाये गए. लेकिन कुंए में पानी भरा होने के कारण मजदूर को बाहर निकालने में सफलता हाथ नहीं लग सकी. इस पर बुधवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. प्रशासन ने नई रणनीति अपनाते के कुएं से पानी को खाली करवाने का निर्णय लिया. पम्प से पानी निकालने का काम शुरू किया गया, लेकिन पानी की कम नहीं हो रहा था. इस पर परंपरागत विधि अपनाते हुये पहले पानी को तोड़ने का काम शुरू किया गया.
इसके साथ ही अतिरिक्त मोटर पम्प लगाई गई. बुधवार शाम तक कुएं में करीब 20 फीट पानी कम हुआ, जबकि उसमें पानी 50 फीट तक था. इस पर रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखने का निर्णय लिया गया. इस दौरान एसडीएम भागीरथ चौधरी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाल रखी. रातभर कुएं से पानी को निकाला गया. गुरुवार को सुबह पानी खत्म होने पर मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया गया. इसमें सफलता मिलने पर करीब 45 घंटे बाद मुन्नाराम के शव को बाहर निकाला जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 15, 2020, 12:21 IST