हुई. करीब 10-12 राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्तौल और एक
को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि सिरोही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भर कर तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बरलूट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि ये तस्कर स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भरने के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे.
पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के नहीं रोकने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कल्याण मल मीणा भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए दोनों तस्कर सुरेश जाट और ओमप्रकाश जाट हैं और बाड़मेर जिले के निवासी हैं. ये हत्या के मामले में फरार बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलो में मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 22, 2019, 10:30 IST