Sirohi News: इंडियन आर्मी की साइकिल रैली अपने सफर के दौरान माउंट आबू पहुंची. यहां सेना के जवानों ने बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. (Photo-News18)
सिरोही. भारतीय थल सेना (कोणार्क सैफर्स) द्वारा आयोजित साइकिल रैली अपने सफर के दौरान माउंट आबू पहुंची. माउंट आबू के आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने इस साइकिल रैली का भव्य स्वागत किया गया. विद्यालय में आए जवानों ने उनके अंदर देश सेवा का जज्बा जगाया. सेना के जवानों ने बच्चों को सेना में शामिल होने की प्रक्रिया, ट्रेनिंग और अन्य चीजों के बारे में बताया.
बता दे, थल सेना के कोणार्क सैफर्स ने परमाणु नगरी पोखरण के खेतोलई गांव से ऐतिहासिक साइकिल यात्रा अभियान की शुरुआत की थी. यह साईकिल यात्रा अभियान अपने सफर के दौरान कल माउंट आबू स्थित आदर्श विद्या मंदिर में पहुंचा. यहां साइकिल रैली में आए हुए सेना के मेजर पीयूष शर्मा (सेना मेडल) और कैप्टन रणंजय ने थल सेना, वायु सेना व जल सेना के साथ-साथ बच्चों को अग्निवीर की जानकारी दी. उन्हें भारतीय सैन्य परिवार का अंग बनकर अपने लिए आकर्षक करियर चुनने के लिए प्रेरित किया.
पिछले 14 दिनों में तय किया 1100 किमी का सफर
कैप्टन पीयूष ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह साइकिल चालकों का 15 सदस्यीय दल पिछले 14 दिनों में 1100 किमी की दूरी तय करने के अभियान पर निकल कर के राजस्थान के विभिन्न गाँवो कस्बों व शहरों में जाकर के विद्यार्थियों, सैनिकों की वीरांगनाओं से मिल रहा है. इसके साथ ही हमारे इस साइकिल रैली का व्यापक उद्देश्य देश के भावी भविष्य विघार्थियों के अथाह उत्साह और जोश को दिशा देने के लिए एक प्रकाशस्तंभ के रूप में स्थापित करने का है.
बेहतर कैरियर बनाने के लिए अच्छा विकल्प
कैप्टन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में भारतीय सेना के बारे में एक कैरियर के विकल्प के रूप में जागरूकता फैलाना और युवाओं को सशस्त्र बलों में नामांकन के लिए प्रेरित करना है. यात्रा के दौरान यह टीम जमीनी स्तर पर लोगों के साथ बातचीत करने के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान आयोजित करेगी जिससे युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने की विभिन्न बारीकियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा.
संस्कृति की झलक देखने का उत्कृष्ट अवसर
यह अभियान टीम को इन क्षेत्रों की समृद्ध ऐतिहासिक परंपराओं और संस्कृति की झलक देखने का एक उत्कृष्ट अवसर है. आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूली बच्चों में राष्ट्रीय भावना जगाने, युवाओं को इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और आम लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना भरने कोणार्क सैपर्स के अधिकारीगण और बहादुर सैनिकों की टीम 1100 किलोमीटर की यात्रा पर है जो पिछले 14 मार्च से अपने अभियान पर निकल कर माउंट आबू से पाली होते हुए जोधपुर में जाकर पूरी होगा.
.
Tags: Agniveer, Indian army, Join Indian Army, Mount abu, Rajasthan news, Sirohi news