सिरोही में मेडिकल विभाग की लापरवाही के चलते जिले में कई जगह H3N2 वायरस के सिंड्रोम्स देखने को मिल रहे है.
सिरोही. जिले में कोराना के बाद पिछले कई दिनों से वायरल बुखार के नाम पर अज्ञात बीमारी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. सरकारी हॉस्पिटल में 3000 से ज्यादा ओपीडी की संख्या होने लगी है. लोग सर्दी-जुकाम, बुखार और सिर दर्द के कारण भारी परेशानी से जूझ रहे हैं, लेकिन मेडिकल विभाग ने अभी तक किसी प्रकार की सुध नहीं ली है. इसके कारण लोगों को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
सिरोही जिले में शिवगंज, आबूरोड, सिरोही पिंडवाड़ा और रेवदर सरकारी हॉस्पिटल में 3000 से ज्यादा ओपीडी होने लगी है. वायरल बीमारी H3N2 वायरस के लक्षण देखे जा रहे हैं, लेकिन इस मामले में अभी तक सैंपल लेना भी स्टार्ट नहीं हुआ है, जिससे इस बीमारी का कोई इलाज करवाया जा सके और लोगों को राहत दे सके. इस मामले में सिरोही के स्वास्थ्य विभाग ने किसी प्रकार की पुष्टि भी नहीं की है.
ओपीडी में भर्ती 3000 से ज्यादा मरीज
जिले के शिवगंज, आबूरोड, सिरोही पिंडवाड़ा और रेवदर के सरकारी हॉस्पिटलों में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. जिले के 3000 से ज्यादा ओपीडी पूरी तरह से भरे हुए है. मरीजों में H3N2 वायरस के लक्षण देखे जा रहे हैं. मरीजों की लगातार बढ़ती गिनती के बावजूद मेडिकल विभाग पूरी तरह से सुस्त नजर आ रहा है. मरीजों की इस तरह की अनदेखी से बिमारी के बढ़ने के आसार है. वहीं मरीजों को निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन
लोगों में हो रही वायरल बीमारी से सरकारी हॉस्पिटल के साथी प्राइवेट व निजी संस्थानों में भी लंबी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग इस बीमारी से बेहद ग्रसित नजर आ रहे हैं, लेकिन मेडिकल विभाग ने अभी तक इस बीमारी को लेकर किसी प्रकार का कोई भी स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं कुछ अलग व्यवस्था नहीं की है. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज काफी परेशान हो रहे हैं. लोगों को बीमारी के लक्षण मालूम चलने की बाद में इलाज को लागू करवाने के लिए कई प्राइवेट व निजी संस्था में जाना पड़ रहा है.
.
Tags: Health Minister, Medical department, Rajasthan news, Sirohi news
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज