राजस्थान के सिरोही (Sirohi) जिले के शहरी इलाके में आज मगरमच्छ (Crocodile) आ गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मगरमच्छ के आने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग (Forest Department) को दी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया.
मामला जिले के माउंट आबू (Mount Abu) के देलवाड़ा मार्ग का है. जानकारी के अनुसार मगरमच्छ आबादी वाले इलाके के नजदीक पहुंच गया था. मगरमच्छ को सड़क पर देख लोग घबरा गए, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ के रेस्क्यू का प्रयास किया. मौके पर पानी होने की वजह से रेस्क्यू टीम को समस्याओं का सामना करना पड़ा. तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर दिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को माउंट आबू के टैवर्स टैंक में सुरक्षित छोड़ दिया. बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों में सड़कों पर मगरमच्छ आने के मामले सामने आए हैं. रेस्क्यू के दौरान उप वन संरक्षक बालाजी करी के निर्देशन में रेंजर महेंद्र कुमार सक्सेना, रेंजर भरत सिंह, सहायक वनपाल राजेश बिश्नोई, मोहन राम चौधरी व रेस्क्यू टीम के महेंद्र दान, राजकुमार परमार, शिवा राणा रमेश , महेंद्र सिंह परमार आदि मौके पर मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 22, 2019, 15:08 IST