प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान पुलिस की बर्खास्त पुलिस उप निरीक्षक सीमा जाखड़ (Terminate Police Sub Inspector Seema Jakhar) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. सीमा जाखड़ पर गुजरात से सटे सिरोही जिले के बरलूट थाने की थानाप्रभारी रहते हुये रिश्वत लेकर ड्रग्स माफिया (Drugs mafia) को फरार करने का आरोप है. भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस सेवा से बर्खास्त की गई सीमा जाखड़ को रविवार को गिरफ्तार करके स्वरूपगंज पुलिस थाने लाया गया. वहां सीमा जाखड़ से पूछताछ की जा रही है. सीमा जाखड़ को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सीमा जाखड़ को जोधपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. सीमा जाखड़ 10 लाख रुपये लेकर तस्कर को छोड़ने को लेकर विवादों में रही थी. उसके बाद में उसका तस्कर को भगाने का एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था. जांच में दोषी पाये जाने पर सीमा जाखड़ को बाद में पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
पाली जिले में पदस्थापन के दौरान भी विवादों में रह चुकी थी
कभी लेडी सिंघम के नाम से मशहूर रही सीमा जाखड़ बरलूट थानाप्रभारी रहने से पहले पाली जिले के सांडेराव थाने में थानाप्रभारी रहते हुये भी विवादों में रह चुकी थी. उससे पहले सोजत में भी विवादों में रह चुकी है. बरलूट में मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी से दस लाख रुपये लेकर योजनाबद्ध तरीके भगाने के मामले में सीमा जाखड़ के साथ ही दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया था.
राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी
सीमा जाखड़ का भ्रष्टाचार से जुड़ा यह मामला सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हुई. पुलिस महकमे ने इस मामले तत्काल कार्रवाई करते हुये पहले सीमा जाखड़ को बरलूट थानाप्रभारी के पद से हटा दिया था. बाद में जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. इस घटना के तुरंत बाद ही सीमा जाखड़ की शादी हुई थी. सीमा जाखड़ के राजनीतिक रसूख भी काफी ऊंचे रहे हैं. उसकी शादी में भी कई स्थानीय नेता शामिल हुये थे. सीमा जाखड़ की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में काफी दिनों तक वायरल होते रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police, Sirohi news