राजस्थान के सिरोही जिले में एक युवक और युवती को दूसरी जाति की ताल्लुक रखने वाले से प्यार करना जान पर भारी पड़ा. इस प्रेमी युगल को प्यार की सजा के तौर पर पहले जंगल में गला घोटकर मौत के घाट उतारा गया फिर श्मशान में उनके शव जला डाले गए. मामला पिंडवाड़ा थाना इलाके का है और इस ऑनर कीलिंग का खुलासा 20 जून को हुआ था और सिरोही पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 17 दिन बाद रविवार को इस मामले में युवती के चाचा समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
20 जून को दर्ज एफआईआर में युवक रूपाराम के पिता विरोली(पिंडवाड़ा) निवासी अचलाराम ने बताया कि सुमन उसके बेटे रूपाराम के पास अहमदाबाद चली गई थी. इसकी जानकारी के बाद सुमन के चाचा लक्ष्मण सिंह 1 जून को उसके पास आए और भाई नगाराम के साथ उन्हें अहमदाबाद ले गए.
पुलिस एसपी कल्याणमल मीणा के अनुसार मामले में रूपाराम को अहमदाबाद से अपने साथ लेकर उसी गाड़ी में कलाेल से सुमन को साथ लेकर आरोपी लक्ष्मण सिंह, जूजार सिंह, सज्जन सिंह और विक्रम सिंह गुजरात से वापस आए. यहां सानवाड़ा के जंगल में दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई. सबूत मिटाने के लिए श्मशान में दोनों के शव जला दिए गए.
एसपी मीणा ने बताया कि रूपाराम और सुमन की हत्या कर शव जलाने के आरोप में सुमन के चाचा लक्ष्मण सिंह समेत चार आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात में इस्तेमाल गाड़ी के ड्राइवर भंवरलाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 08, 2019, 09:32 IST