राजस्थान के सिरोही जिले के ईसरा गांव में आर्थिक तंगी ने एक परिवार के चार सदस्यों की जान ले ली. मरने वालों में घर का मुखिया प्रभाराम उसकी दो बेटियां और उसकी पत्नी शामिल हैं. ईसरा के सरपंच संजय चौहान ने इस घटना की सूचना सरूपगंज थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाधिकारी शिवराज सिंह मय जाब्ता ईसरा गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि
के कारण युवक प्रभाराम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. प्रथम द्रष्टया यह माना जा रहा है कि मृतक प्रभाराम ने पहले अपनी बेटियों और पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.
पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस टीम ने अपने आला अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद जिले के एसपी कल्याणमल मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं. घटना के बाद प्रभाराम के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 20, 2019, 10:21 IST