राजस्थान के सिरोही (Sirohi) जिले के शिवगंज में एक मासूम बच्चे के बोरवेल (Bore Well) में गिरने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. यहां गांव छिबा के एक खेत में बच्चा खेलते-खेलते दुर्घटनावश खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा और शिवगंज थाने को घटना की सूचना मिली तो प्रशासन हरकत में आया और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चल रहा है.
ताजा जानकारी के अनुसार बोरवेल में बच्चे के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. रेस्क्यू के लिए आपदा प्रबंधन की टीम बोरवेल के पास दूसरा गड्ढा खोदने में जुटी है. मौके पर एसडीएम भगीरथ चौधरी भी मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 05, 2019, 15:00 IST