राजस्थान के सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक में कार टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकी तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया.
घटना थाना क्षेत्र के भुजेला राजमार्ग की है. यहां पर खड़े ट्रक में पीछे से एक कार घुस गई. हादसे की सूचना पर रोहिड़ा थानाधिकारी भगवत सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक महिला व दो अन्य को को अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इस तरह कुल तीन की मौत हो चुकी है.
पुलिस के मुताबिक कार सवार परिवार गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा का निवासी है. कार में प्रकाशभाई पुत्र मांगीलाल ठक्कर, हरेश भाई पुत्र जैसंगभाई खत्री, मायाबेन पत्नी हरेशभाई खत्री, जय पुत्र प्रकाशभाई ठक्कर तथा पालनपुर निवासी अमृतभाई पुत्र शंकरलाल ठक्कर सवार थे. सभी फालना के पास स्थित हिंगलाज माता मंदिर में दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहे थे. इस दौरान भूजेला के पास हाइवे पर एक ढाबे के बाहर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई. इस हादसे में डीसा निवासी प्रकाशभाई, हरेशभाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पालनपुर निवासी अमृतभाई की ट्रोमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 17, 2019, 07:42 IST