राजस्थान के सिरोही (Sirohi) जिले में शनिवार रात एक व्यापारी से तीन लुटेरों ने बाइक सहित 215000 रुपए लूट (loot) लिए और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Sirohi Police ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
घटना जिले के अनादरा रोड की है, जहां शनिवार रात को तीन लुटेरों ने व्यापारी से बाइक और 215000 रुपए लूट कर वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि नया खेड़ा निवासी दुर्गा राम प्रजापत की सिरोही में गोली तथा बिस्किट की दुकान है. दुर्गाराम रात को अपनी दुकान से बाइक (Bike) पर 215000 रुपए लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान अनादरा सर्कल से कुछ ही दूर एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात युवक आए और व्यापारी की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के दौरान दुर्गाराम बाइक से गिर गया, तभी अज्ञात तीनों युवक दुर्गाराम की बाइक और बाइक में रखें 215000 रुपए लेकर फरार हो गए.
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी कर दी. वहीं दुर्गाराम द्वारा बताएं हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 06, 2019, 13:38 IST