सिरोही जिले में एक असहाय वृद्धा की पिटाई करने का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल रहा है. वीडियो में बैसाखी के सहारे चलने वाली वृद्धा को एक युवक थप्पड़ मार रहा है. यह युवक इस वृद्धा का बेटा बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार को दोपहर में वृद्धा से मारपीट करने वाले युवक को पकड़कर थाने ले गई.
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो सिरोही जिले के स्वरूपगंज कस्बे का है. वीडियो में दिखाई दे रही वृद्धा मालू देवी पत्नी वालाराम सरगरा काफी वृद्ध होने के कारण उसके घुटने अब काम नहीं करते हैं. वह बैसाखी के सहारे चलती है. बस यही उसके बेटे और पोते को बोझ लगने लगा है. जानकारों के मुताबिक मालू देवी द्वारा खाना या अन्य कोई चीज मांगने पर उसे लात घूसे और चांटे मिलते हैं.
मालू देवी के साथ मारपीट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कड़े शब्दों में इसकी भर्त्सना कर रहे हैं. पड़ोसियों के मुताबिक मालूदेवी ने लोगों से लड़ झगड़ कर बेटे के रहने के लिए मकान आदि का जुगाड़ किया है. लेकिन अब जब मां की सेवा की बारी आई तो बेटे को वह बोझ लगने गई. 9 माह तक जिस मां की कोख में बेटा रहा वह अब उसी मां के चांटे मार रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 20, 2019, 13:08 IST