. राजभवन में
की मौजूदगी के बावजूद हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. राजभवन में चोरी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को राजभवन में तीन सुरक्षा गार्ड ड्यूटी तैनात थे. उसके बावजूद चोर राजभवन में घुसपैठ कर वहां से सात एंटीक बंदूकें चुरा ले गए. इतनी बड़ी घटना के बाद भी राजभवन के इंचार्ज ने पुलिस को बहुत देरी से सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा माउंट आबू पहुंचे और जिलेभर में नाकेबंदी करवाई. बाद में जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी भी राजभवन पहुंचे वहां का जायजा लिया.
सिरोही जिले के सभी थानाप्रभारियों समेत अन्य पुलिस टीमें चोरों की तलाश में जुटी हैं. वारदात के बाद फोरेंसिंक टीम भी घटनास्थल पहुंची और वहां से साक्ष्य एकत्र किए. बताया जा रहा है कि माउंट आबू पुलिस को सीसीटीवी के जरिए कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 03, 2019, 15:46 IST