) से भूख (Hunger) मिटाने का वीडियो (Video) सामने आया है, जिससे नगर पालिका प्रशासन (
) की बड़ी लापरवाही (Negligence) का उजागर हुआ है. सिरोही जिले के आबूरोड से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख किसी की भी आत्मा झकझोर जाएगी.
दरअसल, आबूरोड के पंचायत समिति के बाहर रखे कचरे के डंप से एक युवक अपना पेट भरने के लिए खाना खोजकर खाते हुए नजर आया है.
गौरतलब है कि सरकार गरीबों के नाम से सैकड़ों योजनाएं चला रही है, पर यह सब धरातल पर धराशाई हो जाती है. तब एक भिखारी जैसा दिखने वाला युवक कचरे के ढेर से कुछ खाने को निकालता है और पेट की भूख को मिटाता है. सरकारें दावे करती हैं कि गरीबों के लिए लाखों योजनाएं चलाई जा रही हैं, कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा, इसे लेकर सरकार अन्नपूर्णा रसोई योजना चला रही है. इन सबके बीच आबूरोड नगरपालिका क्षेत्र की ये तस्वीर साफ तौर पर नगर पालिका की लापरवाही को दर्शाता है.
शहर में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है. नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा कचरा समय से नहीं उठाया जा रहा है. वहीं कचरे से खाना ढूंढकर खाने की यह तस्वीर वाकई झकझोर देने वाली है. यह तस्वीर भले ही सिरोही जिले के आबूरोड की है, लेकिन यह दृष्य पूरे देश के हाल को बयां करती है.
डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस दौर में भी जहां हर कोई तरक्की की बात कर रहा है. प्रधानमंत्री 2022 तक हर किसी को अपना घर देने का वादा कर रहे हैं. ऐसे में खाने के तरसती यह तस्वीर तमाम दावों और वादों पर सवाल खड़ा कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 31, 2019, 13:00 IST