की भीड़ ने पकड़कर जोरदार पिटाई कर दी. मेले में
कर दिया गया. उसके बाद लोग शांत हुए. बाद में कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले में शुक्रवार को बराड़ा हनुमान मंदिर में मेला चल रहा था. वहां पर बरलूट थाने का हैड कांस्टेबल नारायणलाल विश्नोई भी आया हुआ था. वह सादा वर्दी में था. इस दौरान वह महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था. मेले में मौजूद लोगों ने जब उसे महिलाओं से छेड़छाड़ करते हुए देखा तो पकड़कर उसकी जोरदार पिटाई कर दी. मेले में मारपीट होते देखकर अन्य पुलिसकर्मी वहां दौड़कर आए और बड़ी मुश्किल से हैड कांस्टेबल नारायणलाल को भीड़ से बचाया.
इस पर लोग आक्रोशित हो गए और हैड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए. हंगामे की सूचना पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया. मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद हैड कांस्टेबल नारायणलाल का लाइन हाजिर कर दिया गया. तब जाकर लोग शांत हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2019, 11:25 IST