होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan Weather Update : माउंट आबू में ठंड ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, पारा लुढ़ककर - 6 पर पहुंचा

Rajasthan Weather Update : माउंट आबू में ठंड ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, पारा लुढ़ककर - 6 पर पहुंचा

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में भीषण ठंड पड़ रही है.

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में भीषण ठंड पड़ रही है.

cold in mount abu. राजस्थान के जाने माने हिल स्टेशन माउंट आबू में भीषण ठंड पड़ रही है. इसके चलते यहां का न्यूनतम तापमान ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-कृष्ण वासवानी

माउंट आबू. राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू हिल स्टेशन ठंड से कांप रहा है. आज यहां ठंड ने बीते 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. माउंट आबू में  माइनस 6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इससे पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया. चाहें खाली पड़े मैदान हों या गाड़ियों के शीशे सभी पर बर्फ की मोटी परत जम गई.

माउंट आबू में कड़ाके की ठंड के बाद अब हाथ पैरों को सुन कर देने वाली ठंड देखने को मिली है. आज यहां घांस के सारे मैदानों पर बर्फ की चादर फैली हुई नजर आई. पक्षियों के पीने के लिए रखा पानी तक जम गया. इसके अलावा गाड़ियों के शीशों पर बर्फ की मोटी- मोटी परत जम गई. हिल स्टेशन माउंट आबू पर इतनी ठंड 12 साल पहले पड़ी थी. आज यहां ठंड ने फिर से वही पुराना मौसम लोगों को याद दिला दिया है.

ठंड ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
आज सुबह जब लोगों ने उठकर देखा तो इलाके में आसपास सिर्फ सफेद रंग दिखाई दे रहा था. आज का तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और रजाई का सहारा ले रहे हैं. राजस्थान के माउंट आबू हिल स्टेशन पर कई सैलानी घूमने के लिए दूरदराज इलाकों से आते हैं.

तापमान माइनस 6 डिग्री पर पहुंचा
इलाके में पड़ रही जोरदार ठंड का टॉर्चर हाड़ कंपा देने वाला है. इस भीषण ठंड के कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. लगातार गिरते पारे के चलते मौसम बेहद ही सर्द बना हुआ है. माउंट आबू के अलावा राजस्थान के कई इलाके शीत लहर की चपेट में है. इसकी वजह से लगातार मौसम सर्द बना हुआ है.

Tags: Bad weather, Change in weather, Foggy weather, Mount abu, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update, Weather Alert, Weather news, Weather Report, Weather updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें