पाकिस्तान बॉर्डर से बरामद हुआ ड्रोन का मलवा
श्रीगंगानगर. अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की नापाक कोशिशें लगातार जारी है. राजस्थान से ड्रोन मूवमेंट का मामला सामने आया है जिसे BSF ने सर्च ऑपरेशन में क्षतिग्रस्त करते हुए ड्रोन का मलबा बरामद किया है. इस मलबे में दो बैग में रखा 6 किलो हेरोइन भी जब्त हुआ है. बीएसएफ ने पंजाब निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पकड़ा है. दरअसल शुक्रवार की रात 77 BN एरिया में पाक ड्रोन की मूवमेंट दिखी थी जिसके बा BSF जवानों ने केसरी सिंहपुर सेक्टर में फायरिंग कर पाक ड्रोन को मार गिराया था.
अल सुबह से सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में सीमा सुरक्षा बल के द्वारा क्षतिग्रस्त पाक ड्रोन का मलबा और दो बैग में रखी हुई 6 किलो संदिग्ध मादक पदार्थ हेरोइन जब्त की गई. इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा एक संदिग्ध युवक को भी पकड़ा गया है जो पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला विजय कुमार है. दरअसल शुक्रवार की रात श्रीगंगानगर CID की ASP दीक्षा कामरा के इनपुट पर श्रीकरणपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवान हाई अलर्ट मोड पर थे कि तभी लगभग रात एक बजे पाकिस्तान ड्रोन की मूवमेंट भारतीय सीमा में देखी गई.
इस पर सीमा सुरक्षा बल के सतर्क और सजग जवानों के द्वारा पाकिस्तान ड्रोन पर लगभग दो दर्जन राउंड फायर किए गए. अल सुबह से ही सीमा सुरक्षा बल के सतर्क और सजग जवानों के द्वारा स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया वहीं क्षेत्र में संदिग्धों की मूवमेंट पर भी नजर रखी गई. दोपहर बाद खत्म हुए सर्च ऑपरेशन में क्षतिग्रस्त पाक ड्रोन और 6 किलो हेरोइन जब्त की गयी साथ ही पंजाब के फाजिल्का निवासी संदिग्ध युवक विजय कुमार से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई मर्तबा बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा सीमा पर पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की खेप को जप्त किया गया है, साथ ही कई मर्तबा सीमा पार पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को फायरिंग कर खदेड़ा भी गया है. इसके साथ-साथ पिछले कुछ महीनों में सीमा पर पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की खेप को रिसीव करने पहुंचे राजस्थान और पंजाब के तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drone, India pak border, Rajasthan news