बीएसएफ ने राजस्थान में पाक बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है
श्रीगंगानगर. भारत के सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ के सतर्क जवानों के द्वारा विफल कर दिया गया. दरअसल श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया में सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा एक घुसपैठिए की मूवमेंट देखी गई. घुसपैठिये को बीएसएफ के जवानों ने देखा तो उसे पहले ललकारा गया लेकिन जब घुसपैठिए के द्वारा सीमा सुरक्षा बल के जवानों की वार्निंग को नजरअंदाज किया गया था तो आखिरकार बीएसएफ के जवानों ने अपनी बंदूक का मुंह खोल दिया और उसे कमर के नीचे गोली मार दी गई.
पाक घुसपैठिए के कमर के नीचे पैरों में गोली लगने पर वह घायल हो गया जिस पर बीएसएफ के जवानों के द्वारा घायल पाक घुसपैठिए को फर्स्ट ऐड देखकर उससे पूछताछ की गई. जांच पड़ताल में पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से एक उर्दू में प्रिंट परिचय पत्र के अलावा कुछ भी नहीं मिला. वहीं उसके पास कोई संदिग्ध सामान भी नहीं पाया गया. भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास करने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए की पहचान 39 वर्षीय सफदर हुसैन के रूप में हुई है जो पाकिस्तान के जिला बहावलनगर का रहने वाला है.
भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक सफदर हुसैन से बीएसएफ अधिकारियों के विस्तृत पूछताछ और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाए जाने पर घायल घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स को सौंप दिया. पूरी घटना की जानकारी सीमा सुरक्षा बल के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से बीएसएफ ने साझा की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India pakistan, LOC, Rajasthan news