मासूम बच्चे की हत्या उसकी मां और मां के प्रेमी ने की
श्रीगंगानगर. पदमपुर में रविवार को मासूम बच्चे की हत्या मामले पर श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मासूम बच्चे की हत्या उसकी मां और मां के प्रेमी ने की थी. पुलिस ने इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मासूम तुषार की मां सुमन का पड़ोस में रहने वाले सर्वेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि मासूम तुषार ने दोनों को घर में आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इसके बाद उसकी मां और मां के प्रेमी ने डर की वजह से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और प्लास्टिक के बैग में उसके शव को डालकर घर के ही छत पर फेंक दिया.
Kanhaiyalal Murder Case: निलंबित 3 और पुलिस अधिकारियों को मिली क्लिन चिट, सरकार ने किया बहाल
श्रीगंगानगर पुलिस ने तुषार हत्याकांड का बड़ा खुलासा करते हुए मां सुमन और उसके प्रेमी सर्वेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि रविवार की शाम पदमपुर थाना क्षेत्र की सजना कॉलोनी के एक घर में अपने ही घर की छत पर प्लास्टिक के कट्टे में 5 साल के मासूम की लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. वहीं स्थानीय लोगों ने भी हत्याकांड के खुलासे को लेकर धरना प्रदर्शन किया था.
.
Tags: Murder case, Rajasthan news, Sri ganganagar news
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी