शादी में पहुंची पुलिस टीम ने दुल्हन की मां को सहयोग राशि भेंट की.
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार
श्रीगंगानगर. यदि किसी के कार्यक्रम में पुलिस लाव लश्कर के साथ एकदम से पहुंचे तो वहां पहुंचे मेहमानों में चर्चा जरूर शुरू हो जाती है कि कुछ गड़बड़ तो नहीं! श्रीगंगानगर की उप तहसील राजियासर इलाके में एक लड़की की शादी में जब पुलिस टीम पहुंची तो पुलिस के पूरे जत्थे को देखकर एकबारगी तो मेहमानों को अचरज हुआ, लेकिन कुछ ही मिनटों में नज़ारा ऐसा था कि किसी के चेहरे पर मुस्कान थी, किसी की ज़ुबान पर वाहवाही तो दुल्हन की मां की आंखों में खुशी के आंसू.
दरअसल राजियासर पुलिस थाने में कार्यरत एक महिला कर्मचारी सन्तोष बाई की बेटी की गुरुवार को शादी थी. थाने में साफ सफाई का काम कर अपना परिवार पालने वाली संतोष की बेटी के विवाह में थाने के पुलिसकर्मी भातवी बनकर पंहुचे. थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा के साथ पूरा स्टाफ संतोष के घर अचानक इस तरह पहुंचा ही नहीं बल्कि ममेरे की पूरी फर्ज़ अदायगी भी की.
थाने के पूरे स्टाफ ने मिलकर आर्थिक सहयोग करते हुए दुल्हन के भात में 71 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया. मौके पर पंहुचे स्टॉफ का परिजनों ने तिलक लगाकर स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि सन्तोष देवी की इकलौती बेटी शिवानी की शादी थी. शिवानी से छोटा उनका एक बेटा भी है. इधर, गोदारा ने कहा संतोष ने लंबे समय से थाने में सेवा दी है. थाने में तैनात हम सभी की ज़िम्मेदारी थी कि उनकी बेटी के विवाह पर उनकी खुशी में हम शामिल हों और जो भी मदद बन पड़े, वो करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|