श्रीगंगानगर. कोरोना काल में श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के लिए बंद हुई पैसेंजर ट्रेनें एक बार फिर से शुरु होने जा रही है. श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ के लिए शुक्रवार शाम 4:25 पर तो सूरतगढ़ के लिए शाम 7:25 पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है. श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के लिए शुरू होने जा रही इन पैसेंजर ट्रेन से दोनों जिलों के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. पैसेंजर ट्रेन का ठहराव कई छोटे-छोटे स्टेशनों पर होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को भी श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04773 श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ प्रतिदिन शाम 7:25 पर श्रीगंगानगर से रवाना होकर रात 10:35 पर सूरतगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 04774 सूरतगढ़- श्रीगंगानगर कल 2 जुलाई से सूरतगढ़ से प्रतिदिन देर रात 1:15 पर रवाना होकर अल सुबह 4 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.
जानें ट्रेन का टाइम टेबल
इसी तरह गाड़ी संख्या 04770 श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ रेल सेवा शुक्रवार 1 जुलाई से श्रीगंगानगर से प्रतिदिन शाम 4:25 पर रवाना होकर शाम 6 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी. वही वापसी में गाड़ी संख्या 04767 हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर रेल सेवा प्रतिदिन दोपहर हनुमानगढ से 2:25 बजे रवाना होकर 3:55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.
ट्रेन में 9 द्वित्तीय साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे. कोरोना काल से बंद पड़ी इन दो गाड़ियों को शुरू करनें की पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी. अब इन दोनों गाड़ियों के शुरू हो जाने से रायसिंहनगर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर , गजसिंहपुर सहित सादुलशहर और हनुमानगढ़ जिले के ग्रामीण यात्रियों को बड़ी राहत मिल पाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Rajasthan news, Sri ganganagar news