श्रीगंगानगर पुलिस ने पिछले सप्ताह भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था.
श्रीगंगानगर. राजस्थान में दहशत फैला रहे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के एक और गुर्गे विक्रम कुमार उर्फ विक्रम बिश्नोई (Vikram Bishnoi) उर्फ विक्की को श्रीगंगानगर पुलिस ने धरदबोचा है. श्रीगंगानगर पुलिस ने पिछले सप्ताह भी लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों को पकड़ा था. विक्रम पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित है. विक्रम ने पकड़े जाने के दौरान भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत कर काबू कर लिया. उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया है. पुलिस अब गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले फॉलोवर्स पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है.
सीएम अशोक गहलोत ने 2 दिन पहले ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. उसके बाद से बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देशों पर ऑपरेशन हंटर में तेजी देखी जा रही है. इसी कड़ी में श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के नेतृत्व में ऑपरेशन हंटर के तहत लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक और गुर्गे विक्रम विश्नोई उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है.
घड़साना मंडी से गिरफ्तार किया गया विक्रम बिश्नोई को
घड़साना थानाप्रभारी जितेंद्र स्वामी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक इनामी बदमाश घड़साना मंडी में घूम रहा हैं. विक्रम पिछले साल दिसंबर महीने में हनुमानगढ़ जंक्शन में हुई फायरिंग मामलें में भी वांटेड है. मुखबिर की सूचना पर घड़साना थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे विक्रम बिश्नोई उर्फ विक्रम कुमार उर्फ विक्की को धरदबोचा. हालांकि पुलिस की गाड़ी देख कर विक्रम बिश्नोई उर्फ विक्की ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के जवानों ने भागदौड़ कर उसे काबू कर लिया.
पुलिस चला रही है ऑपरेशन हंटर
गौरतलब है कि बीकानेर रेंज आई ओमप्रकाश के निर्देशों पर संगठित आपराधिक गिरोह और गैंगस्टर्स के सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन हंटर चलाया जा रहा है. इसके तहत पिछले सप्ताह ही श्रीगंगानगर की रावला मंडी थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब बुधवार को ऑपरेशन हंटर के तहत ही मुखबिर की सूचना पर घड़साना थाना पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और गुर्गे को गिरफ्तार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Lawrence Bishnoi, Rajasthan news, Sriganganagar news