श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में अवैध हथकड़ शराब को लेकर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथकड़ शराब को बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
रायसिंहनगर व समेजा पुलिस ने सुबह भारी पुलिस जाब्ते के साथ सीमावर्ती गांव 43 और 44 पीएस में छापा मारा. पुलिस की अचानक कार्रवाई से गांव में अवैध हथकड़ शराब निकालने वालों में हड़कपं मच गया.
पुलिस की इस कार्रवाई में 211 लीटर हथकड़ शराब बरामद की. कार्रवाई में उसने लगभग 5000 लीटर कच्ची शराब को नष्ट भी किया है.
इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा है. विभाग द्वारा यहां ऐसे कार्रवाई करने के लिए आबकारी थाने में सीआई की नियुक्ति भी गई है, लेकिन विभाग नींद से नहीं जाग रहा है.
सीमावर्ती गांवों में लंबे समय से हथकड़ शराब निकाली जाती है, जबकी विभाग खानापूर्ति कर काम चला रहा है. गत दिनों अवैध शराब के सेवन से एक युवक की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई है.
फिलहाल पुलिस ने इस कार्रवाई में 3 लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Illegal liquor
FIRST PUBLISHED : April 16, 2016, 11:31 IST