राजस्थान (Rajasthan) पुलिस ने करीब तीन सप्ताह पूर्व 10 वर्ष की अपनी पोती से रेप (Rape) करने के आरोपी दादा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी दादा को अदालत में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया. आरोप है कि 60 साल के दादा ने पोती को घर पर अकेला देखकर शराब के नशे में उसके साथ रेप किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था. पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे सूरतगढ़ से पकड़ा है.
में रहने वाले बिहार मूल के परिवार ने इस संबंध में सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की मां की तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उन्होंने घर पर बच्चों की देखभाल के लिए 60 वर्षीय दादा
आरोप है कि 13-14 नवंबर की रात को उनकी 10 वर्षीय बेटी के साथ दादा ने शराब के नशे में रेप किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मां को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. मां के घर आने पर पीड़िता ने उसे अपने साथ हुई गंदी हरकत के बारे में बताया. आरोपी को जब पता चला कि उसके कृत्य का खुलासा हो गया है तो वो घर से फरार हो गया.
उसके बाद पीड़िता के माता-पिता थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया तो उसमें रेप की पुष्टि हुई. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को सूरतगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 07, 2019, 12:05 IST