पुलिस की गिरफ्त में चारो आरोपी
रिपोर्ट : अशोक शर्मा
श्रीगंगानगर. हिरण शिकार मामले का चौथा मुलजिम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मुलजिम शिकारी की पहचान मुकना राम के रूप में हुई है. वह 1BJW का रहनेवाला है. पुलिस ने इस मामले में पहले ही 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें कि यह वारदात श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ क्षेत्र के राजियासर थाना क्षेत्र में हुई थी. इस थाना क्षेत्र के भोजेवाला गांव की रोही में 27 जनवरी की रात कुछ लोगों ने हिरण का शिकार कर लिया था. पुलिस और वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 मुलजिमों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई थी है. इस दौरान चौथा शिकारी फरार हो गया था. इस चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पुलिस ने दो बंदूकें, हिरण के सिंग और खाल बरामद कर लिए हैं.
गौरतलब है कि सूरतगढ़ के गांव 1BJW की रोही में 27 जनवरी को हिरण शिकार की सूचना मिलने पर स्थानीय वन विभाग ने दबिश दे कर मौके से तीन शिकारियों को हिरण के कच्चे-पके मांस के साथ दबोचा था. कार्रवाई के दौरान सुल्तान नायक, राजेश बावरी और भगवानाराम नायक को गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल, श्रीगंगानगर के राजियासर थाना क्षेत्र की भोजेवाला गांव की रोही में हिरण के शिकार का मामला सामने आया था. वन विभाग की टीम ने राजियासर पुलिस थाने में सभी आरोपियों के के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Deer Hunt, Sriganganagar news
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर
SKY की वापसी नामुमकिन! 3 और दिग्गज टी20-वनडे में नहीं कर सके एक जैसा प्रदर्शन, एक तो वर्ल्ड कप तक जीत चुका