होम /न्यूज /राजस्थान /Sriganganagar News: LPG टैंकर बेकाबू होकर पलटा, गैस रिसाव रोकने के लिए बठिंडा से आई टीम

Sriganganagar News: LPG टैंकर बेकाबू होकर पलटा, गैस रिसाव रोकने के लिए बठिंडा से आई टीम

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

LPG Leak: टैंकर पलटने के बाद एलपीजी लीक होने लगी. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र से गुजर रही 33000 क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अशोक शर्मा

श्रीगंगानगर. गुजरात से भटिंडा जा रहा LPG से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. यह दुर्घटना श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में अल सुबह हुई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. LPG से भरे टैंकर के पलट जाने से गैस लीक हो रही थी. टैंकर पलटने के बाद इस रूट पर जाम लग गया, नतीजतन पुलिस को ट्रैफिक डाइवर्ट करवाना पड़ा.

टैंकर से गैस रिसाव को रोकने के लिए बठिंडा प्लांट से तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया है. सूचना के अनुसार टैंकर एलपीजी भरकर गुजरात से बठिंडा जा रहा था. इसी दौरान फोरलेन मार्ग पर सैनी गार्डन के पास टैंकर बेकाबू होकर पलट गया.

वहीं एलपीजी से भरे टैंकर के पलट जाने और उसके लीक हो जाने के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा बठिंडा से तकनीकी टीम को सूरतगढ़ बुलाया गया. वहीं बठिंडा से सूरतगढ़ पहुंची तकनीकी टीम ने भी सूरतगढ़ पहुंचते ही एलपीजी टैंकर से हो रही गैस रिसाव को दुरस्त करने का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन के द्वारा आसपास के क्षेत्र से गुजर रही 33000 केवी की विद्युत सप्लाई लाइनों में विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी गई. साथ ही साथ 200 मीटर के दायरे में मोबाइल नेटवर्क के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी गई, ताकि एलपीजी गैस के रिसाव की वजह से किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े.

Tags: LPG News, Road accident, Sriganganagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें