जिले के रावला मंडी थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता (Father) की धारदार हथियार वारकर हत्या (Murder) कर दी. बाद में शव को कुई में दबा दिया. आरोपी ने अपनी पत्नी और मां को डरा धमकाकर चुप करा दिया. वारदात के 6 दिन बाद आरोपी की पत्नी और मां हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को कुई से निकलवाकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है.
थानाधिकारी निकेत पारीक ने बताया कि वारदात 30 अप्रैल की रात इलाके के 10 KPD गांव में हुई. वहां सोहन सिंह उर्फ सोनू ने शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में धारदार हथियार से वारकर अपने ही पिता
की हत्या कर दी. सोनू ने वारदात को अंजाम देने के बाद पिता के शव को कुई में मिट्टी से दबा दिया. वारदात का पता चलने पर सोनू की मां और पत्नी आई तो उसने दोनों को जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया और फरार हो गया. डर की वजह से घर की दोनों महिलाएं 4 दिन चुपचाप बैठी रही. मंगलवार शाम को दोनों हिम्मत करके थाने में पहुंची और सोनू के खिलाफ पिता की हत्या करने का मामला दर्ज कराया.
थानाधिकारी पारीक बताया कि इस पर बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुई को जेसीबी मशीन से खुदवाया और मृतक के शव को बरामद किया. दोनों बाप बेटे शराब पीने के आदी थे और शराब पीने के बाद अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था. 30 अप्रैल की रात को भी दोनों बाप बेटे ने पहले तो शराब पी और फिर उनमें झगड़ा हुआ. पिता जब बेटे पर कुल्हाड़ी से वार करने भागा तो बेटे ने भी धारधार हथियार कैनी से पिता के सिर पर वार कर दिया जिससे वो मौके पर ही ढेर हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 06, 2020, 19:20 IST