होम /न्यूज /राजस्थान /पिता किसान, बेटे ने टॉप रैंकर बनाने तीसरी बार क्रैक किया UPSC, पढ़ें रवि सिहाग के IAS बनने की कहानी

पिता किसान, बेटे ने टॉप रैंकर बनाने तीसरी बार क्रैक किया UPSC, पढ़ें रवि सिहाग के IAS बनने की कहानी

Rajasthan UPSC Topper: राजस्थान के श्री गंगानगर ने यूपीएससी में देशभर में 18वां रैंक हासिल किया है.

Rajasthan UPSC Topper: राजस्थान के श्री गंगानगर ने यूपीएससी में देशभर में 18वां रैंक हासिल किया है.

Ravi Kumar Sihag UPSC Topper Sri Ganganagar: राजस्थान (Rajasthan News) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar News) जिले के श्र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रवि सिहाग बने IAS
रवि ने हासिल किया 18वां रैंक
रवि सिहाग ने श्रीगंगानगर से हिंदी माध्यम में की थी स्कूली पढ़ाई
तीसरी बार क्रेक की UPSC परीक्षा

श्रीगंगानगर. UPSC 2021 के सिविल सर्विस एग्जाम के सोमवार को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में श्रीगंगानगर जिले के रवि सिहाग ने भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. साधारण किसान परिवार में जन्मे और हिंदी मीडियम में अपनी पढ़ाई करने वाले रवि सिहाग ने सेल्फ स्टडी के दम पर तीसरी बार UPSC एग्जाम क्रैक किया हैं. यूपीएससी 2021 के सिविल सर्विस एग्जाम में 18वीं रैंक हासिल करने वाले रवि सहाग का श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर तहसील के गांव 3 DAM में एक साधारण किसान परिवार में जन्म हुआ है. अपनी तीन बड़ी बहनों के इकलौते और सबसे छोटे भाई के द्वारा तीसरी बार UPSC एग्जाम क्रेक करने पर परिवार में जबरदस्त खुशी और उत्साह का माहौल है.

रवि सिहाग के पिता राम कुमार सिहाग मात्र मैट्रिक पास है और किसानी करते हैं. तो वही रवि की माता विमला देवी भी सिर्फ 8 वीं पास है और घर गृहस्थी चलाती हैं. इसके साथ ही रवि की तीन बड़ी बहनें हैं. रवि सिहाग की सबसे बड़ी बहन पूनम हैं, मंझली बहन रविना सिहाग हैं जो श्रीगंगानगर जिले में ही अंग्रेजी विषय की शिक्षक हैं तो सबसे छोटी बहन कोमल सिहाग हैं जो आंगनबाड़ी सुपरवाइजर हैं.

परिवार ने बताया- रवि ने कैसी की पढ़ाई

रवि सिहाग की बड़ी बहन रवीना सिहाग ने बताया कि रवि बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित रहा और कम संसाधन होने के बावजूद अपनी पढ़ाई को नियमित रखा और अपने आत्मविश्वास को भी बनाए रखा. रवि सिहाग की सफलता का श्रेय उसके परिवार और माता-पिता को जाता है जिन्होंने उसे हर फैसले में समर्थन दिया और कम संसाधन होने के बावजूद उसे हमेशा प्रोत्साहित किया. रवि सिहाग ने गांव के ही स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिंदी मीडियम में पूरी की तो वहीं श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ से उसने हिंदी माध्यम से ही BA पास किया. BA पास करने के बाद ही रवि सिहाग के द्वारा केवल कुछ महीने की ही कोचिंग दिल्ली में ली गई और उसके बाद रवि ने गंगानगर में रहकर ही सेल्फ स्टडी कर यूपीएससी एग्जाम को तीसरी बार क्रैक कर डाला और 18 वीं रैंक भी हासिल कर डाली.

Ravi Sihag news, Ravi kumar Sihag upsc, Ravi Sihag ias, Ravi Sihag rank, Ravi Sihag upsc,upsc result 2021, upsc result 2021 topper list, upsc result 2021 topper list rajasthan, Ravi Sihag Sri Ganganagar, Ravi Sihag upsc air rank 18th, Ravi Sihag upsc topper, Ravi kumar Sihag rajasthan, Ravi kumar Sihag photos, Ravi kumar Sihag family, Ravi Sihag marksheet, Ravi Sihag ias rank,rajasthan news, Sri Ganganagar news, रवि सिहाग आईएएस, रवि सिहाग श्री गंगानगर, रवि सिहाग आईएएस राजस्थान, रवि कुमार सिहाग पोस्टिंग, रवि कुमार सिहाग कौन है,

रवि सिहाग ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ से BA करने के बाद आईएएस बनने के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखी और तीन बार यूपीएससी एग्जाम को क्रेक कर डाला.

ये भी पढ़ें:  UPSC Result: 5वीं बार में जयपुर की तनुश्री मीणा को मिली सफलता, कोरोना भी नहीं तोड़ पाया हौसला, पढ़ें सक्सेस स्टोरी 

इससे पहले रवि सिहाग  UPSC 2018 और 2019 को भी क्रैक कर चुके थे.  सिहाग की इस अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित परिवार के सदस्यों का कहना है कि साधारण परिवार में जन्म लेने और अक्सर पिता को किसानी के कामों में आ रही तकलीफ जैसे कि समय पर सिंचाई पानी का नहीं मिलना, सिंचाई की बारी का पिट जाना, खाद बीज समय पर नहीं आना जैसी समस्याओं ने रवी सिहाग के मन में एक आईएएस अधिकारी बनने का बीज डाल दिया.  रवि सिहाग की बड़ी बहन रवीना सिहाग ने बताया कि अक्सर पिता को किसानी और खेती बाड़ी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय सरकारी कार्मिकों और अधिकारियों से मिलते जुलते देखा और तब ही उसे अहसास हो गया कि IAS बनने पर आप समाज के लिए बहुत कुछ कर सकेगा.  इसके बाद रवि सिहाग ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ से BA  करने के बाद आईएएस बनने के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखी और तीन बार यूपीएससी एग्जाम को क्रेक कर डाला.

Tags: Rajasthan news, Upsc exam 2021, Upsc exam result, Upsc topper

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें