श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में गत 6 महीने से चल रही चिकित्सकों की आपसी गुटबाजी के बाद अब लेबर रूम का एक वीडियो वायरल हुआ है. लेबर रूम का वीडियो वायरल हो जाने से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो मरीज की गोपनीयता को पूरी से भंग करने वाला है. पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं.
भी पांच-छह माह पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो को चिकित्सकों की आपसी खींचतान का ही परिणाम माना जा रहा है. वीडियो किसने बनाया और वायरल किया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. वीडियो में महिला मरीज पलंग पर लेटे हुए हैं और चिकित्सक किसी दूसरे दंपत्ति से बातचीत करते हुए नजर आ रहा है. बातचीत भी हिन्दी और पंजाबी भाषा के मिश्रित रूप है. बातचीत के दौरान
उल्लेखनीय है कि सरकारी अस्पताल गत करीब 6 माह से चिकित्सकों के आपसी विवाद का अखाड़ा बना हुआ है. लेकिन चिकित्सकों की आपसी लड़ाई में मरीज की गोपनीयता को भंग करने वाले लेबर रूम के वीडियो के वायरल होने से अब यह खुलकर सामने आ गई है. इस प्रकरण के बाद पूरा अस्पताल विवादों में आ गया है. यहां कुछ दिन पूर्व मेडिकल एसोसिएशन में चिकित्सकों के बीच विवाद हो गया था. उसके बाद एक चिकित्सक ने मेडिकल एसोसिएशन के पांच नामजद पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उस मामले की जांच चल रही है. इस मामले के जांच अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस जुनैद मोहम्मद ने वायरल वीडियो प्रकरण की भी जांच की शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 18, 2019, 16:10 IST