Tonk crime news- befor marriage big chori
रिपोर्ट: दौलत पारीक
टोंक. टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र के डेचवास गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब पता चला कि गांव में भवानी सिंह की बेटियों की शादी से पहले घर में चोरी हो गई. चोर शादी के लिए 13 लाख के गहने और 7 लाख से ज्यादा नकदी ले गए. दरअसल, डेचवास गांव में शादी से एक दिन पहले घर में महिला संगीत का आयोजन था. परिवार के लोग शादी की रस्मों की व्यस्त थे और चोरों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए लोहे का बक्सा पार कर लिया. घर से थोड़ी दूर जाकर बक्से से नकदी और गहने लेकर चोर फरार हो गए.
सुबह जब गहने और नकदी का बक्सा नहीं मिला तो घर में ढूंढा गया. उसी समय जानकारी मिली की खेतों में एक बक्सा पड़ा है और बक्से में रखे कुछ कपड़े बिखरे हुए हैं. शादी के घर में चोरी की खबर मिलते ही कोहराम मच गया.
चोरी की जानकारी डिग्गी पुलिस को दी गई. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. मामले को देखते हुए पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और चोरी का मामला दर्ज किया. पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार तीनों दुल्हनों के मोबाइल के साथ दो मेहमानों के मोबाइल भी चोर उठा ले गए. पुलिस ने परिवार के लोगों के साथ ही मेहमानों से भी पूछताछ की.
शादी से ठीक पहले करीब 20 लाख रूपए की चोरी के बाद घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है. शुक्रवार को तीन बेटियों की शादी और ठीक पहले सब कुछ चोरी होना गांव और आसपास इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
.
Tags: Marriage news, Rajasthan news, Rajasthan police, Theft Cases, Tonk news