राजस्थान सरकार भले ही जेलों के भीतर और बाहर सुरक्षा की दृष्टि से थर्ड आई यानि की सीसीटी कैमरों से निगाह रखे जाने को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन उसके दावों पर सीसीटी कैमरा प्रणाली कितनी खरी साबित हो रही है इसकि एक बानगी
यहां राज्य सरकार से हुए अनुबंध के बाद गोदरेज कंपनी द्वारा जेल के भीतरी व बाहरी भाग में 32 सीसीटी कैमरे लगाये गये थे लेकिन इनमें से 20 कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं. जिला कारागृह के सहायक कारपाल आरडी रैगर की मानें को इन 20कैमरों में से चार कैमरे तो लगाये जाने के समय से ही पूरी तरह बंद पड़े हैं.
आरडी रैगर बताते हैं कि इन बंद कैमरों को ठीक किये जाने को लेकर कई बार गोदरेज कंपनी को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन उनके द्वारा कैमरों को किसी भी तरह से दुरूस्त नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इन कैमरों के बंद पड़े होने के चलते बैरकों व जेल के भीतरी परिसर में चलने वाली गतिविधियों पर निगाह रखे जाने में ख़ासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
आरडी रैगर बताते हैं कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इनको ठीक नहीं कराया जा सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 24, 2017, 19:49 IST