Tonk News: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने टोंक में जुनैद और नासिर की हत्या को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. (न्यूज 18 हिन्दी)
रिपोर्ट – दौलत पारीक
टोंक. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान पहुंचे हैं. ओवैसी ने सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक सभा में जुनैद और नासिर की हत्या का मामला उछाला. ओवैसी ने कहा कि कन्हैया लाल के परिजनों को 50 लाख रुपए और एक नौकरी बतौर मुआवजा दिया गया. वहीं, जुनैद और नासिर के आश्रितों को सिर्फ 15 लाख रुपये का मुआवजा क्यों? ओवैसी ने मुस्लिम वोट बैंक की बात भी की.
असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोलते के साथ ही साथ केंद्र सरकार की भी आलोचना की. सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर में ओवैसी ने कहा कि सचिन पायलट का ख्वाब पूरा नहीं होगा. पायलट को गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए. एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि इस बार राजस्थान में नया सियासी इंकलाब लिखा जाएगा.
वोट की राजनीति
ओवैसी ने कहा कि जिस समाज के पास वोट की ताकत नहीं है, सरकार उनकी नहीं सुनती. उन्होंने पूछा कि मुस्लिम समाज वोट देने वाला है तो वोट क्यों नहीं ले सकता. भारत की पार्लियामेंट में मुस्लिम जीतकर क्यों नहीं आते? भारत का हर चुनाव मुसलमान के लिए जिंदगी और मौत का चुनाव बन जाता है. वोट देने वाले मुस्लिम परिवार गरीबी के चलते बच्चों को स्कूल नहीं भेजते. औवेसी ने रैली में जुटे लोगों से कहा कि वह उन्हें नेता बनाने आए हैं. साथ ही कहा कि आपको अपने भविष्य का फैसला खुद लेना है.
निशाने पर गहलोत
ओवैसी ने कहा कि हमारे वोट से राजस्थान में कांग्रेस ने सरकार बनाई, लेकिन प्रदेश में करीब 68 प्रतिशत मुस्लिम बच्चों में खून की कमी है. एनीमिया ने बर्बाद कर दिया. ओवैसी ने कहा कि वोट डालते समय इन बातों को ध्यान रखना. राजस्थान में मुस्लिमों के सामने बीजेपी और कांग्रेस के अलावा वोट देने का विकल्प नहीं है, ऐसा बिल्कुल नहीं है. उन्होंने लोगों से AIMIM को मजबूत करने को कहा.
हैदराबाद के सांसद ने सीएम गहलोत पर इशारों में हमला करते हुए कहा कि जादूगर जादू से आपका वोट हासिल कर लेते हैं. राजस्थान में मुस्लिम समाज के 7 विधायक हैं, लेकिन 20 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं. पिछले बजट में गहलोत ने अल्पसंख्यकों के लिए 7 रेजिडेंशियल स्कूल बनाने की घोषणा की लेकिन अब गहलोत को जमीन दिखा दें. गहलोत पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसों में स्मार्ट क्लास का वादा किया लेकिन पूरा नहीं हुआ.
जुनैद और नासिर की हत्या का मामला
ओवैसी ने जुनैद और नासिर की मौत पर राजस्थान और हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पायलट और गहलोत मिलने क्यों नहीं जाते? पायलट को हिन्दुओं का वोट कटने का डर है. उन्होंने कहा कि पायलट को जुनैद और नासिर का नाम लेने से डर क्यों लगता है? ओवैसी ने जुनैद और नासिर के परिजनों को दिए गए मुआवजे पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल के परिजनों को 50 लाख रुपए और एक नौकरी, लेकिन जुनैद और नासिर के परिजनों को सिर्फ 15 लाख ही क्यों?
.
Tags: Asaduddin Owaisi Rally, Assembly election, Rajasthan news, Tonk news
Iga Swiatek wins French Open Final: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार