शहर में बीती शाम चार अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accidents) में 3 लोगों की मौत (Three persons died) हो गई जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर (Seriously Injured to Jaipur) किया गया है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के बनास नदी (Banas River) के पुल के पास हुई जहां एक तेज़ रफ्तार बाइक सवार अपना संतुलन खोने के बाद डिवाइडर से जा टकराया और उसकी वहीं पर मौत हो गई. मृतक रमेश वर्मा निवाई की शिवाजी कॉलोनी का रहने वाला था.
दूसरा हादसा सिरस रेलवे स्टेशन के पास हुआ जहां निवाई से ट्रैक्टर ट्रोली में सामान भर कर ला रहा चालक संतुलन बिगड़ जाने के कारण नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई. तीसरी सड़क दुर्घटना निवाई-जयपुर एनएच-12 के गुंसी गांव के पास घटी जहां निवाई से चाकसू की ओर जा रहे बाइक सवार दो लोगों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महेश सैनी नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में उसके साथ सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस दुर्घटना के बाद इसी टैंकर ने सड़क के किनारे खड़े दो लोगों को भी टक्कर मार दी जिससे वे दोनों भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यहां मामले की जानकारी मिलते ही निवाई सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निवाई लाया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया.
चौथी सड़क दुर्घटना पराना गांव के वज़ीराबाद के पास हुई जहां बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रोली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 29, 2019, 08:41 IST