जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक आपस में दोस्त थे और पीजी के तीसरी मंजिल के छत पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों की नीचे गिरने से मौत हो गई. मामला गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान संजय मीणा व मनोज मीणा के रूप में हुई है. ये दोनों मूल रुप से भीलवाड़ा के रहने वाले थे. दोनों आपस में दोस्त थे. पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
दूसरे की छत पर खून से लथपथ मिला शव
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह हमें मानसरोवर स्थित एक पीजी के पास से शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली थी. इसमें हमें पता चला था कि दो शव छत पर खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी लगाई. जानकारी में पता चला कि संजय मीणा कावेरी पथ, मानसरोवर स्थित एक पीजी में रहता था. संजय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. गुरुवार की रात उसका दोस्त मनोज मीणा उससे मिलने आया था. इसके साथ एक ही एक अन्य दोस्त भी इस पार्टी में मौजूद था.
हालांकि यह दोस्त गुरुवार की रात करीब 12.30 बजे पार्टी छोड़कर अपने घर चला गया. वहीं संजय और उसका दोस्त दोनों ने गुरुवार की पीजी की तीसरी मंजिल की छत पर पार्टी की थी. इसी रात शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी समय दोनों का संतुलन बिगड़ गया और पास की छत पर आकर गिरे. पुलिस ने बताया कि पास ही लगे सीसीटीवी में दोनों शराब लाते दिखे हैं. वह 12.30 बजे अपने घर चला गया. इसके बाद संजय और उसका दोस्त शराब पीते रहे. पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news