राजस्थान के सिरोही जिले में शनिवार को आबूरोड सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये दोनों आरोपी लग्जरी कार में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 270 बोतल ले जा रहे थे. जब्त शराब की कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है. कार पर वीआईपी का स्टीकर लगा हुआ है.
जानकारी अनुसार अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

उल्लेखनीय है कि गुजरात शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की सप्लाई का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि गुजरात में अवैध शराब की खेप राजस्थान के रास्ते पहुंचाई जा रही है. आबकारी विभाग ने पिछले एक महीने में गुजरात जा रही करीब 10 करोड़ रुपए मूल्य की शराब विभिन्न क्षेत्रों से जब्त की है.
पिछले महीने ही उदयपुर की खैरवाडा थाना पुलिस ने भी एक बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध अग्रेंजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया. पुलिस ने ट्रक से 1400 से ज्यादा अवैध अग्रेंजी शराब के कार्टन बरामद किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : October 01, 2016, 13:05 IST