निशा राठौड़
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली छह साल की बच्ची अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को शह और मात दे रही है. हम बात कर रहे हैं कियाना परिहार की, जो शतरंज की माहिर खिलाड़ियों में से एक मानी जा रही है. जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ-साथ नेशनल में भी अपना सिक्का जमाने वाली कियाना दुनिया की सबसे यंगेस्ट ग्रैंड मास्टर का खिताब हासिल करना चाहती है.
कियाना के पिता जितेंद्र परिहार ने बताया कि जब वो ढाई साल की थी तभी से उसके साथ उन्होंने चेस खेलना शुरू किया. इसके बाद कियाना की ऑफिशल ट्रेनिग पांच वर्ष की उम्र से दिलाना शुरू की. अभी वो अंडर 8 चैंपियनशिप में गोल्ड और सिलवर मेडल ले चुकी है. वहीं, नेशनल स्कूल चैंपियन में भी उसने 13वीं रैंक हासिल की है. भारत में शतरंज की अंडर 7 बालिका आयु वर्ग में कियाना परिहार दूसरे नंबर की खिलाड़ी बनी है.
कियाना ने अपनी प्रतिभा से छोटी उम्र में बड़ा नाम किया है. उसे राजस्थान की पहली सबसे कम उम्र की रेटेड खिलाड़ी बनने का गौरव मिला है. वो सबसे कम उम्र की ग्रैंड मास्टर बनकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहेगी.
हर दिन करती है 5 से 6 घंटे प्रैक्टिस
नन्हीं कियाना हर दिन पांच से छह घंटे शतरंज इंजन के साथ अभ्यास करती है. वो एक प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट की भी दक्ष खिलाड़ी है. पढ़ाई में अव्वल विद्यार्थियों में भी कियाना का नाम शुमार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chess Champion, Chess Youngest Grandmaster, Rajasthan news in hindi, Udaipur news