पिछले दो सालो में बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने उद्योगो में खासी बढ़ोतरी करने वाले 250 उद्यमियों को आज
शहर के एक निजी होटल में इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ लर्निग एंड डेवलपमेंट की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में आए उद्यमियों ने आज अपना अनुभव साझा किया.इस समारोह में देश के अलग-अलग राज्यों से आए उद्यमियों ने भाग लिया और बाकी लोगों के साथ उद्योगों के अनुभव को साझा किया.
आईआईएलडी के संस्थापक प्रवीण दरियानी ने बताया कि देश के कई व्यपारिक संस्थानों के व्यापारियों और प्रतिनिधियों को यह प्रशिक्षण करवाया जाता है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को उद्योगों की बेहतर जानकारी देना है ताकि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों के लाभ को बढ़ाकर ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकें.
दरियानी के अनुसार सिर्फ लाभ के लिए हीं नही बल्कि संतुष्टि को ध्यान में व्यापार करने का कुशल प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दिया जाता है ताकि प्रोफेशनलिज्म के इस दौर में प्रत्येक उद्योग ठीक प्रकार से काम कर सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 11, 2017, 14:28 IST