होम /न्यूज /राजस्थान /हादसे का शिकार होकर कोमा में चले गए थे मिथुन, योग ने दी नई जिंदगी तो बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

हादसे का शिकार होकर कोमा में चले गए थे मिथुन, योग ने दी नई जिंदगी तो बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला  मिथुन

योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला मिथुन

मिथुन फरवरी 2021 में एक गंभीर दुर्घटना में जख्मी होकर कोमा में चले गये थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. चिकित्सक से परा ...अधिक पढ़ें

उदयपुर. भागदौड़ की इस जिंदगी में योग भी अब दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है. योग कर के एक शख्स ने न केवल नई जिंदगी पाई बल्कि कोमा से निकलने के बाद कीर्तिमान भी बना दिया. मामला राजस्थान से जुड़ा है जहां के उदयपुर के भुवाणा क्षेत्र के रूपनगर निवासी मिथुन गमेती को योग से नया जीवन मिला है. मिथुन ने बताया कि माह फरवरी 2021 में वो एक गंभीर दुर्घटना में जख्मी होकर कोमा में चले गये.

मई 2021 में एक चिकित्सक से परामर्श के दौरान उन्होंने दवा के साथ-साथ नियमित योग की सलाह मिली. मिथुन ने योग को अपनाकर नया जीवन प्राप्त किया है. योग के प्रति प्रतिबद्धता के चलते मिथुन ने पश्चिमोत्तानासन की आधे घंटे की होल्डिंग कर हठ योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीत लिया है और नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया. मिथुन ने गोल्ड मेडल जीत कर उदयपुर शहर एवं देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है.

मिथुन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चिकित्सक की सलाह से नियमित योग करने पर उसके शरीर में एक महीने के बाद जल्दी, तेज एवं प्रबल बदलाव आया जो मानो किसी चमत्कार से कम नहीं था, घर वालों की सेवा एवं देखभाल तथा मेहनत, डॉक्टर्स की दवा के साथ साथ योग की सलाह और उनकी जल्दी ठीक होने की इच्छाशक्ति रंग लाई और योग से जल्दी ठीक हो गया. उन्होंने बताया कि यह वह फेज था जब कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर थी इस लहर में लाखों लोग मारे गये, ऐसी स्थिति में दुनिया में कई लोग हिम्मत हार चुके थे वहीं  उझे बचाने के लिए उसके परिवार ने और उसने हिम्मत नहीं खोई.

योग से शरीर में हुए ऊर्जा के संचार के साथ योग के प्रति उत्साह को देखते हुए मिथुन ने एक वर्ष का योग में डिप्लोमा की पढाई पूरी करने के बाद छः माह तक बैंगलोर जैसी बड़ी सिटी में बतौर योग प्रशिक्षक जॉब किया. हाल ही में उदयपुर के मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय से यौगिक साइंस की डिग्री के लिए वो अध्ययनरत हैं.

Tags: Rajasthan news, Udaipur news, Yoga

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें