उदयपुर संभाग के राजसमंद जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह बस-बाइक दुर्घटना में बाइक सवार 50 मीटर दूर तक घिसटता रहा.
राजसमंद जिला मुख्यालय पर यातायातकर्मीयों की मिलीभगत के चलते नो एंट्री इलाकों मे भी निजी बसों का प्रवेश जारी हैं. इस बारे मे अधिकारीयों के सख्त निर्देश के बावजूद भी अलसुबह और देर रात बसें शहर मे प्रवेश कर रही है. इसी के चलते बुधवार सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोडकर घर लौट रहे बाइक सवार को एक निजी वीडियो कोच ने चपेट मे ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी की बस के अगले पहिये के नीचे बाइक सवार को करीब पचास मीटर तक दूर घसीटता हुआ ले गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बाइक सवार को पास के एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां से गंभीर हालत मे उसे आर के चिकित्सालय रैफर कर दिया. राजनगर थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर बस को कब्जे मे ले लिया है और घायल के परिजनों को सूचना दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 05, 2015, 14:28 IST