उदयपुर जिले की भींडर नगर पालिका के अध्यक्ष गोवर्धन भोई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है. गोवर्धन भोई के खिलाफ प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के बाद से शहर में राजनीति गरमाने लगी है. कलेक्टर के सामने प्रस्तुत किए गए इस अविश्वास प्रस्ताव पर 26 सितंबर को सुनवाई की जाएगी.
अध्यक्ष गोवर्धन भोई के खिलाफ प्रस्तुत किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गरमा रही सियासत के चलते चर्चा में है. 26 सितंबर को इस अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हो गया. ऐसे में अगर यह अविश्वास प्रस्ताव पारित होता है, तो यह वल्लभनगर के
भींडर नगर पालिका में कुल 20 पार्षद हैं, जिनमें से जनता सेना के 13 और कांग्रेस के तीन पार्षदों ने हाल ही में चेयरमैन गोवर्धन भोई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कलेक्टर के समक्ष पेश किया है. इस पूरे मामले को लेकर वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर ने आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी.
विधायक भींडर ने कहा कि अविश्वास लाने वाले पार्षद किसी के बहकावे में और पैसों के लेन-देन के चलते यह काम कर रहे हैं. भींडर ने सभी पार्षदों से अपील की है कि वह इस अविश्वास प्रस्ताव को पारित ना होने दें. यदि किसी को चेयरमैन या बोर्ड से कोई दिक्कत है, उसे मिल-बैठकर सुलझाया जा सकता है. विधायक भींडर के अनुसार 26 को होने वाले मतदान में भींडर नगर पालिका में चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो जनता सेना के पार्षदों के खिलाफ उनकी ओर से पार्टी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 24, 2017, 19:12 IST