होम /न्यूज /राजस्थान /Udaipur News: जैन समाज धूमधाम से मनाएगा भगवान ऋषभदेव की जयंती, भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन

Udaipur News: जैन समाज धूमधाम से मनाएगा भगवान ऋषभदेव की जयंती, भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन

श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान के संरक्षक पारस सिंह ने बताया कि शोभायात्रा नगर निगम टाउन हॉल से होते हुए सूरजपोल, मंडी की ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: निशा राठौड़

उदयपुर. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर माने जाने वाले भगवान ऋषभदेव की जयंती को लेकर उदयपुर में कई तैयारियां की जा रही है. इसके चलते श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान उदयपुर की ओर से गुरूवार को विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. इस विशाल शोभा यात्रा वाहन रैली में जैन समाज की महिलाएं, प्रतिष्ठित महानुभाव और समाज के लोग शामिल होंगे.

श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान के संरक्षक पारस सिंह जी ने बताया कि शोभायात्रा नगर निगम टाउन हॉल से होते हुए सूरजपोल, मंडी की नाल, दिल्लीगेट होकर फिर टाउन हॉल पहुंचेगी. जहां यह धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी. वहां पर आर्य का गणिनी 105 श्री शिवप्रकाश मति माताजी का प्रवचन और अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित होगा.

पुरुष सफेद, महिलाएं केसरिया रंग की वेशभूषा में आएंगे नजर

संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने बताया कि भगवान आदिनाथ जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान माने जाते हैं. जिन्हें ऋषभदेव की भी उपाधि दी गई है. चित्र कृष्ण नवमी के दिन इनका जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसको लेकर पिछले 5 साल से उदयपुर शहर में बड़े आयोजन किए जा रहे हैं .आर्यिका 105 प्रज्ञामति माताजी और शिव प्रकाश मति माताजी के सत्संग में यह विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस शोभायात्रा के दौरान जैन समाज की विभिन्न झांकियां भी निकाली जाएगी. इसमें पुरुष सफेद रंग के कपड़ों में और महिलाएं केसरिया वेशभूषा धारण कर रैली और धर्म सभा में भाग लेंगे.

Tags: Latest hindi news, Rajasthan news, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें