प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को उदयपुर में होने जा रहे कार्यक्रम के लिए राजस्थान सरकार ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में आने का न्यौता दिया है. ऐसा ही न्यौता लेकर एक दिन पहले उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी राजसमंद जिले के पीपली अहिरान गांव पहुंचीं.
पीपली अहिरान गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और अपने उद्बोधन में मंत्री माहेश्वरी ने ग्रामीणों के बीच पीएम के कार्यक्रम में आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को उदयपुर में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और अपनी हिस्सेदारी निभाएं.
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में खेलों की अहम भूमिका है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई-लिखाई के साथ ही खेलकूद को भी जीवन का नियमित हिस्सा बनाएं. उन्होंने खेल ध्वज फहरा कर प्रतिस्पर्धाओं का शुभारंभ किया. माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द जिले के कुरज, गोगाथला, जूणदा, लापस्या, जीतावास, रेलमगरा, खण्डेल आदि गांवों का दौरा किया और जन सुनवाई करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं. उन्होंने ग्राम्य समस्याओं के समाधान के बारे में अधिकारियों से बात की और त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए. इस दौरान क्षेत्र के समाजसेवी उनके साथ थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 28, 2017, 23:58 IST