उदयपुर में कक्षा 5 तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
उदयपुर. राजस्थान में मौसम का तेवर लगातार बदल रहा है. लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी सूचना है. इससे एक तरफ जहां आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है तो दूसरी तरफ फसलों को भी व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने अब तापमान में गिरावट की संभावना जारी की है. राजस्थान के उदयपुर का इलाका शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की सर्दी ने जीना मुहाल कर दिया है. इससे आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने ऐतिहातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए उदयपुर में कक्षा 5 तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
ADM सिटी की ओर से जारी आदेश में 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 जनवरी 2023 तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, यह आदेश सरकारी के साथ ही निजी और CBSE से संबद्ध स्कूलों पर भी लागू होगा. एडीएम सिटी ने अपने आदेश में कहा, ‘उदयपुर में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूलों में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की जाती है. पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.’
एडीएम सिटी की ओर से जारी आदेश में आगे कहा गया है, ‘आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर चलने की आशंका को देखते हुए उदयपुर जिले के समस्त राजकीय एवं गैरराजकीय विद्यालयों में पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है.’
Weather Update: राजस्थान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, रविवार को इन जिलों में बारिश के आसार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई