रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर. लेकसिटी में ईडाणा माता ने स्वयं अग्निस्नान कर नवरात्र पर भक्तों को अद्भुत दर्शन दिए. नवरात्र के तीसरे दिन शाम अचानक मंदिर में प्रतिमा के पास अग्नि प्रस्फुटित हो गई. माता के अग्निस्नान की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गई. करीब आधा घंटे तक माता का अग्निस्नान हुआ. ईडाणा माता ने इससे पहले करीब एक साल पहले अग्नि स्नान किया था.
मेवल की महारानी मां ईडाणा
उदयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर मेवल की महारानी ईडाणा माताजी मंदिर बंबोरा गांव में स्थित है. इस माता से हजारों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है. हर दिन यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. नवरात्रा में खासकर माता के मंदिर पर भीड़ नजर आती है. मान्यता यह है कि मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध ईडाणा माता समय-समय पर अग्निस्नान करती रहती हैं. मेवल क्षेत्र में करीब 52 गांव आते हैं. जिसमें से ईडाणा भी एक गांव हैजहां मंदिर बना है. अग्निस्नान के दर्शन करने वाले भक्त खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं.
खास नवरात्रा में यहां दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
यहां दूर-दूर से श्रद्धालु देवी मां के जयकारे लगाते हुए आते हैं. नवरात्रा में खासतौर पर श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर रहती हैं. हर महीने के चैत्र महिने के मौके पर माता अग्नि स्नान करती है. माना जाता है की जो भक्त नवरात्रा में माता केअग्नि स्नान के दर्शन करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है.
यहां होकर जाएं मंदिर
मंदिर उदयपुर शहर से 60 किमी. दूर कुराबड़ – बम्बोरा मार्ग पर मेवाड़ का प्रमुख शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर है. कुबड़ तक आपको बस मिल जाती है. अपने वाहन से भी यहां आया जा सकता है. इस मंदिर के ऊपर कोई छत नहीं है और एकदम खुले चौक में स्थित है, यह मंदिर उदयपुर मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध है.
.
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने